नीमच जिले में आज से लॉकडाउन की अवधि बढने के आसार पढे पूरी ख़बर

 नीमच- कोरोना संक्रमण जिले में तेजी से फैल रहा है। ऐसे में अब फिर से पिछले वर्ष की तरह लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की संभावना बन गई है। सूत्रों के अनुसार आज शुक्रवार शाम से आगामी दस दिनों के लिए नीमच जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाने के उच्च स्तरीय निर्देश हुए हैं। हालांकि कोरोना कर्फ्यू प्रदेश के उन तमाम जिलों में लगाया जा रहा है जहां पर स्थितियां विकराल रूप ले रही हैं।



गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमितों की प्रतिदिन की संख्या सैंकडा पार करने लगी है। पिछले वर्ष अप्रैल माह तक जिले में कोई संक्रमण नहीं था, जबकि इस बार शुरूआती दौर में ही पिछले वर्ष के किसी एक दिन की उचतम संक्रमण दर का रेकार्ड टूट चुका है। हालात बदतर होते जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में सरकार के सामने भी संकट खड़ा हो गया है। सूत्रों का कहना है कि मध्यप्रदेश में बिगड़ते हालातों के मद्देनजर उच स्तर पर लगातार बैठकें हो रही हैं। जिलों से मिल रहे फीडबैक के आधार पर कोरोना संक्रमण को तेजी से फैलने से रोकने के लिए भीड को नियंत्रित करना अत्यावश्यक हो गया है और इसके लिए बाजार बंद करना फिलहाल तात्कालिक उपाय माना जा रहा है। जिन जिलों में स्थितियां गंभीर हो रही है, वहां शासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू लगाने के अनौपचारिक निर्देश दे दिए गए हैं। नीमच जिला भी प्रदेश के उन जिलों में शामिल है जहां पर कोरोना कर्फ्यू की आवश्यकता बताई गई है। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार शाम 6 बजे से आगामी दस दिनों के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया जा सकता है। इसकी पुष्टि प्रशासनिक अधिकारियों ने भी की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने