भादवामाता मंदिर की दानपेटी से 25 दिनों में निकला लाखो का चढ़ावा। देखे पूरी ख़बर

 

BHADWAMATA TEMPLE

भादवामाता | मालवा कि वैष्णोदेवी महामाया भादवामाता की दानपेटी 25 दिनों के बाद फिर से दिनांक 8 अप्रैल 2021 को खोली गई। दानपेटी से लगभग 14 लाख रुपए ओर चांदी के जेवर व एक नेपाली नोट भी निकला।

Temple


गुरुवार को राजस्व निरीक्षक योगेश चोपड़ा की अध्यक्षता में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा दशहरा मैदान नीमच के स्टॉफ द्वारा दान पेटी को खोला गया। जिसकी देरशाम 7 बजे तक राशि को गिनने का काम चला। इस दौरान दान पेटी से 13 लाख 94 हजार 610 रुपए नगद दान राशि और 320 ग्राम चांदी एवं 1 नेपाल का 10 रुपए का नोट मिला। गिनती करते समय भादवामाता मंदिर संस्थान के प्रबंधक अजय ऐरन, महेश गुर्जर सहित क्षेत्र के पटवारी, पंचायत सचिव व मंदिर समिति के स्टॉफ ने दानराशि की गिनती की। भादवामाता मंदिर की दान पेटी इससे पहले दिनांक 13 मार्च 2021 को खोली गई थी। तब 17 लाख 95 हजार 200 रुपए नगद राशि और 550 ग्राम चांदी व 10 ग्राम सोना दान पेटी से प्राप्त हुआ था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने